Search

नालियों की तलहटी को साफ करायें: सचिव

Ranchi : राज्य के सभी शहरी निकायों में मॉनसून के मद्देनजर नाले नालियों की सफाई कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाना प्राथमिकता होगी. साथ ही सभी निकायों में जलजमाव की समस्या के रोकथाम के उपाय किये जायेंगे. इसके लिए निकायों के अधिकारियों को प्रभार ग्रहण करने के साथ ही निर्देश भी जारी कर दिया गया है. गुरुवार को नगर विकास सचिव अरवा राजकमल ने प्रभार ग्रहण करने के बाद ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि पेयजलापूर्ति एवं सिवरेज संबंधी चालू योजनाओं को गति प्रदान कर उसका लाभ आम जनता को दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी. इसकी जल्द ही समीक्षा की जायेगी. राजकमल ने कहा कि नगर विकास से संबंधित दीर्घावधि योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए सुधारात्मक निर्णय लेकर सकारात्मक पहल की जायेगी. इसे भी पढ़ें - स्विस">https://lagatar.in/deposits-of-indians-in-swiss-banks-decline-by-70-percent-to-rs-9771-crore-at-four-year-low/">स्विस

बैंकों में भारतीयों का जमा धन 70 प्रतिशत घटकर 9,771 करोड़ रुपये, चार साल के निचले स्तर पर

पोखर-तालाब की साफ सफाई का निर्देश

सचिव ने कहा कि विभाग को नये कनीय अभियंताओं के पदास्थापन से विकास कार्यों के लिए बल मिला है. उन्हें प्रशिक्षित कर नगर स्तर पर होने वाले कार्यों की जवाबदेही सौंपी जायेगी. इससे स्थानीय स्तर के कामों में तेजी आयेगी. नगर विकास विभाग के कार्यों में अन्य विभागों के साथ संबंध रहता है. इसके लिए दूसरे विभागों के साथ समन्वय बनाकर योजनाओं में तेजी लायी जायेगी. रांची पेयजलापूर्ति येाजना फेज -एक के तहत राइजिंग पाइप बिछाने के लिए वैकल्पिक मार्ग की तलाश का काम चल रहा है. निकायों के अधीन जो भी पोखर तालाब हैं, उनकी सफाई और सुरक्षा का निर्देश जारी कर दिया गया है. साथ ही अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का भी निर्देश दिया गया है. निकायों में स्ट्रीट लाइट के काम की समीक्षा कर आवश्यक कदम उठाये जायेंगे. इसे भी पढ़ें - पीएफ">https://lagatar.in/gift-to-pf-account-holders-7-1-percent-interest-will-be-given-on-the-total-deposited-amount/">पीएफ

खाता धारकों को तोहफा, कुल जमा रकम पर मिलेगा 7.1 फीसदी ब्याज
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp