बैंकों में भारतीयों का जमा धन 70 प्रतिशत घटकर 9,771 करोड़ रुपये, चार साल के निचले स्तर पर
पोखर-तालाब की साफ सफाई का निर्देश
सचिव ने कहा कि विभाग को नये कनीय अभियंताओं के पदास्थापन से विकास कार्यों के लिए बल मिला है. उन्हें प्रशिक्षित कर नगर स्तर पर होने वाले कार्यों की जवाबदेही सौंपी जायेगी. इससे स्थानीय स्तर के कामों में तेजी आयेगी. नगर विकास विभाग के कार्यों में अन्य विभागों के साथ संबंध रहता है. इसके लिए दूसरे विभागों के साथ समन्वय बनाकर योजनाओं में तेजी लायी जायेगी. रांची पेयजलापूर्ति येाजना फेज -एक के तहत राइजिंग पाइप बिछाने के लिए वैकल्पिक मार्ग की तलाश का काम चल रहा है. निकायों के अधीन जो भी पोखर तालाब हैं, उनकी सफाई और सुरक्षा का निर्देश जारी कर दिया गया है. साथ ही अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का भी निर्देश दिया गया है. निकायों में स्ट्रीट लाइट के काम की समीक्षा कर आवश्यक कदम उठाये जायेंगे. इसे भी पढ़ें - पीएफ">https://lagatar.in/gift-to-pf-account-holders-7-1-percent-interest-will-be-given-on-the-total-deposited-amount/">पीएफखाता धारकों को तोहफा, कुल जमा रकम पर मिलेगा 7.1 फीसदी ब्याज [wpse_comments_template]
Leave a Comment