Dhanbad : स्वास्थ्य विभाग की ओर से 21 दिवसीय एसबीए (स्किल बर्थ एटेंडर) योग प्रशिक्षण शिविर 3 अगस्त को सदर अस्पताल धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-two-trucks-carrying-illegal-sand-seized-were-being-carried-in-sacks/">(Dhanbad)
में शुरू हुआ. इसमें बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया योग प्रशिक्षक रश्मि भारती ने विभिन्न योगासनों की जानकारी दी और उसका अभ्यास भी कराया. कहा कि नियमित योगाभ्यास से शरीर स्वस्थ रहता है. इसे हर किसी को अपनाना चाहिए. सदर अस्पताल में यह प्रशिक्षण 7 दिनों तक चलेगा. इसके बाद 15 दिन एसएनएमएमसीएच में स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा जाएगा. योग प्रशिक्षक ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी अगर समय पर योग करेंगे, तो उनका पूरे दिन का कामकाज सही रहेगा और सेहत भी ठीक रहेगा. इसी उद्देश्य से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-the-balcony-of-the-house-collapsed-in-bhuli-woman-and-her-daughter-injured/">धनबाद
: भूली में आवास का छज्जा गिरा, महिला और उसकी बच्ची घायल [wpse_comments_template]
घनबाद : नियमित योगाभ्यास करें, स्वस्थ रहेगा शरीर- रश्मि भारती

Leave a Comment