Search

घाटशिला: हाईवे पर खड़े छह ट्रकों से टंकी का ताला तोड़कर  1000 लीटर डीजल की चोरी

Chakulia : पूर्वी सिंहभूम जिला के घाटशिला थाना क्षेत्र के एदेलबेड़ा चौक के निकट एक ढाबा के सामने राष्ट्रीय उच्च पथ 18 पर खड़े छह ट्रकों से अज्ञात चोरों ने लगभग 1000 लीटर डीजल की चोरी कर ली. घटना 10-11 जनवरी की रात की बताई जाती है. सभी वाहनों की डीजल टंकी का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने डीजल निकाल लिया. सभी ट्रकों के चालक अपने-अपने ट्रक में सोए हुए थे. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-5-4-degree-drop-in-day-temperature-due-to-rain-cold-will-increase/">जमशेदपुर:

बारिश से दिन के तापमान में 5.4 डिग्री की गिरावट, बढ़ेगी ठंड

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/11-ghatshila-139x300.jpg"

alt="" width="139" height="300" />

पुलिस कर रही मामले की छानबीन

ट्रक संख्या WB- 39B -2935 के चालक अजय यादव, WB- 39- B2930 के चालक हरेंद्र यादव, WB- 39B- 3416 के दिनेश शर्मा, JH- 02- AH - 2219 के मोहम्मद अन्यूल ने संयुक्त रूप से बताया कि लगभग छह ट्रकों से रात में लगभग 1000 लीटर डीजल की चोरी कर ली गयी है.. चालकों ने बताया कि वे विगत कई साल से रात में यहीं पर खड़ा करते हैं. जबकि आज तक चोरी नहीं हुई थी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इसे भी पढ़ें: उत्तर">https://lagatar.in/uttar-pradesh-one-wicket-of-yogi-sarkar-fell-swami-prasad-maurya-resigns-from-the-post-of-cabinet-minister-rides-on-akhileshs-cycle/">उत्तर

प्रदेश : योगी सरकार का एक विकेट गिरा, स्वामी प्रसाद मौर्य ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा, अखिलेश की साइकिल पर हुए सवार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp