Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला प्रखंड के पावड़ा पंचायत अंतर्गत पावड़ा गांव में गुरुवार से 16 प्रहर हरि नाम संकीर्तन का शुभारंभ किया गया. यह संकीर्तन ऊं जयगुरु गौरांग आश्रम पावड़ा की ओर से लगातार 85 वर्षो से आयोजन किया जा रहा है. इस संकीर्तन में विभिन्न स्थानों से आई पांच मंडली हिस्सा ले रही है. जिसमें श्यामसुंदरपुर, ठाकुरबाड़ी, बालीजुड़ी, गिधनी, चाकुलिया के मानुषमुड़ीया, सिंदूरगौरी समेत अन्य जगह की पांच कीर्तन मंडली शामिल है. कीर्तन का शुभारंभ गुरुवार की सुबह किया गया है. संकीर्तन शनिवार तक चलेगा. कीर्तन समापन के पश्चात दधि महोत्सव के साथ-साथ भंडारा का आयोजन भी किया जाएगा. इस संबंध में आयोजन कमेटी के लोगों ने बताया कि संकीर्तन का आयोजन क्षेत्र की खुशहाली और बेहतर बारिश के लिए किया जाता है. इससे पूरा गांव का माहौल भक्तिमय हो गया है. आयोजन कमेटी में गोपेश सीट, सुनीत सीट, पापुल सीट, काबुल सीट, मिठुन सीट, झंटु सीट, मंटु सीट समेत सभी पावड़ा के ग्रामवासी शामिल है.
इसे भी पढ़ें :किरीबुरू : वृद्ध महिला को सकुशल उसके गांव भेजा गया