Ghatshila (Rajesh Chowbey): झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन पूर्वी सिंहभूम रूरल कमेटी की बैठक रविवार को जिला कोऑर्डिनेटर धनजी सिंह की अध्यक्षता में घाटशिला के एक होटल में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक का उपस्थित थे. बैठक के दौरान जानकारी दी गई कि 17वां विजय बोस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 26 नवंबर से शुरू होगा. इस प्रतियोगिता को सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए विचार विमर्श किया गया. बैठक में नौ प्रखंडों की कमेटी के सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित थे.
खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया
जिला कोऑर्डिनेटर धनजी सिंह ने सबसे पहले बी डिविजन की विजेता टीम बधाई दी और ए डिविजन में प्रवेश पाने के लिए और उसमें अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित भी किया. सत्यवीर रजक ने कहा कि ग्रामीण स्तर के खिलाड़ियों के लिए विजय बोस टूर्नामेंट एक बेहतर प्लेटफार्म है. इसके कारण इस क्षेत्र के खिलाड़ी जिला स्तर की टीम में अपनी जगह बना रहे हैं. वह हमेशा इस क्षेत्र के खिलाड़ियों के बेहतर भविष्य के लिए हमेशा सहयोग करते रहेंगे.
प्रतियोगिता में जिले के नौ प्रखंडों की 20 टीम भाग लेंगी
इस प्रतियोगिता में जिला के नौ प्रखंडों की 20 टीमें भाग लेगी. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी पंजीयन फॉर्म 20 नवंबर से तरुण नाग घाटशिला से प्राप्त कर सकते हैं. 23 नवंबर तक जिला कोऑर्डिनेटर धनजीत सिंह के पास भरा हुआ रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करना अनिवार्य होगा. खिलाड़ियों को अपना आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र की छाया प्रति संलग्न करना अनिवार्य है. इस वर्ष की प्रतियोगिता के लिए चार स्थान धालभूमगढ़ चाकुलिया, राखा कॉपर एवं बहरागोड़ा का चयन किया गया है. 26 नवंबर को ही चारों जगह पर मैच एक साथ आरंभ किया जाएगा.
बैठक में यह थे उपस्थित
इस बैठक में तरुण कुमार नाग, सकिल अहमद, विकास मिश्रा, अर्जुन सिंह, शिवाजी चटर्जी, शंभू जैना, तपेश महापात्र, रेमण्ड, प्रभास पातर, रिशु कुमार अनिमेष, टिंकू दास, पंकज कुमार सिंह, अजय कुमार दास साइमन कुमार, निशिकांत, ए के राकेश उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन मीडिया प्रभारी सकिल अहमद ने किया.
इसे भी पढ़ें : दिल्ली : परिवहन मंत्री गहलोत का इस्तीफा, शीशमहल, भ्रष्टाचार, यमुना की सफाई को लेकर केजरीवाल को घेरा
Leave a Reply