Ghatshila (Rajesh Chowbey): घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के 291 बूथ पर 1164 मतदान कर्मी बुधवार को 250295 मतदाताओं को मतदान कराएंगे. हालांकि पुरुष मतदाता से महिला मतदाताओं की संख्या लगभग 4345 अधिक है. ऐसे भी पुरुष मतदाताओं से ज्यादा महिला मतदाता जागरूक हैं. घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाता 122974 हैं, वहीं महिला मतदाता की संख्या 127319 है.
23 बूथ पर संध्या 4 बजे तक मतदान
मतदान शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए प्रशासन की ओर से पूरे विधानसभा क्षेत्र में 42 सेक्टर या 41 क्लस्टर बनाए गए हैं. कुल 23 बूथ पर संध्या 4 बजे तक मतदान होगा शेष मतदान केंद्रों पर संध्या 5 बजे तक मतदान किया जाएगा.
मतदान केंद्र से 200 मीटर की दूरी पर प्रत्याशियों के एजेंट
चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदान केंद्र से 200 मीटर की दूरी पर कोई भी राजनीतिक दल के प्रत्याशियों का एजेंट रहेगा. इसके लिए घाटशिला प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों से 200 मीटर की दूरी पर प्रशासन की ओर से सड़क पर चूना डालकर निशान बनाया गया है ताकि निशान के बाहर ही एजेंट अपना टेंट बनाकर बैठेंगे. एजेंट द्वारा मतदाताओं को दी गई पर्ची में किसी भी तरह का निशान या प्रत्याशी का नाम नहीं होना चाहिए. यह जानकारी घाटशिला के निर्वाचन पदाधिकारी सुनील चंद्र ने दी है.
इसे भी पढ़ें : बांग्लादेशी घुसपैठ मामला : ईडी की छापेमारी में फर्जी आधार, जाली पासपोर्ट, अवैध हथियार समेत कई सामान बरामद
Leave a Reply