: वार्ड सदस्य सीमा साहू ने खराब चापाकलों की मरम्मत करायी
विधायक रामदास सोरेन ने भी की चादरपोशी
सालाना उर्स पर चादरपोशी के लिये घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन ने भी कार्यकर्ताओं के साथ चादरपोशी की एवं क्षेत्र की सुख समृद्धि तथा सलामती की दुआ मांगी. मजार कमेटी के मोहम्मद मुर्शीद ने बताया कि सुबह से ही चादरपोशी को लेकर भीड़ लगी रही. इस मौके पर लंगर, कुरान खानी एवं मिलान शरीफ सहित अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. मजार कमेटी के कमाल हुसैन, बबलू,फारुख, सद्दाम, गफ्फार, शेख फारुख, मोहम्मद सज्जाद आदि का इसमें सराहनीय योगदान रहा. इसे भी पढ़ें: फिल्म">https://lagatar.in/protest-against-the-poster-of-the-film-kali-in-ranchi-case-registered/">फिल्म‘काली’ के पोस्टर पर रांची में विरोध, मामला दर्ज [wpse_comments_template]

Leave a Comment