Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला थाना क्षेत्र के माहलेडीह गांव के समीप खड़िया सेटलमेंट स्कूल के पास मुख्य सड़क पर गुरुवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से महिला को 108 एंबुलेंस से अनुमंडल अस्पताल भेजा गया. सूचना मिलते ही घाटशिला थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली. पुलिस सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ले आई.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : स्थानीय नीति के विरोध में छात्रों ने किया प्रदर्शन निकाला विरोध मार्च
घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि गाहनडीह गांव की 55 वर्षीय महिला माती सबर सड़क पार कर रही थी. उसी दौरान चेगजोड़ा की ओर से मिट्टी लेकर तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में महिला आ गई. इसके कारण उसे गंभीर चोट लगी है. अनुमंडल अस्पताल की चिकित्सक डॉ मीरा मुर्मू ने प्राथमिक उपचार किया. डॉ. मीरा मुर्मू ने बताया कि महिला के पैर में तथा शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट लगी है. स्थिति गंभीर होने पर बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल भेजा जाएगा.
[wpse_comments_template]