Search

घाटशिला : श्री श्री मां रंकिनी मंदिर का 72वां पुन: प्रतिष्ठा दिवस तीन जून को

Ghatshila : गालूडीह के महुलिया गांव स्थित प्राचीन श्री श्री मां रंकिनी मंदिर परिसर में मुख्य पुजारी विनय दास बाबा की अध्यक्षता में भक्तजनों की बैठक आयोजित की गई. बैठक को संबोधित करते हुए जगदीश भक्त ने कहा की विनय दास बाबा के कर कमलों से सन् 1951 में प्राचीन मंदिर की पुनः प्रतिष्ठा की गई थी. प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी तीन जून को 72वां पुनः प्रतिष्ठा दिवस मनाया जाएगा. इसे भी पढ़े : घाटशिला:">https://lagatar.in/ghatshila-mahisduba-jawan-ashish-hansda-died-during-treatment-at-mgm-hospital-due-to-deteriorating-health/">घाटशिला:

तबियत बिगड़ने पर महिषडुबा के जवान आशीष हांसदा ने इलाज के दौरान एमजीएम अस्पताल में दम तोड़ा

101 दीप किये जाएंगे प्रज्जवलित 

पुनः प्रतिष्ठा दिवस के अवसर पर समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में 72 नारियल, 72 लड्डू, 72 पेड़ा, 72 केला के साथ 101 दीप प्रज्जवलित किये जाएंगे. बैठक में सभी भक्त जनों से आग्रह किया गया कि शुक्रवार की सुबह 10 बजे मंदिर परिसर में उपस्थित होकर समारोह को सफल करेंगे. बैठक में पूर्व मुखिया दुर्गा मुर्मू, निर्मल चक्रवर्ती, फूलचंद टूडू, सतीश सीट, सत्यप्रिय बोस, जितेन मुर्मू सहित अन्य भक्तजन उपस्थित थे. इसे भी पढ़े : ">https://lagatar.in/jamshedpur-as-soon-as-the-counting-of-votes-began-there-was-a-ruckus-in-the-parsudih-market-committee/">

 जमशेदपुर: मतगणना शुरू होते ही परसुडीह बाजार समिति में गहमा-गहमी बढ़ी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp