Search

घाटशिला : थर्ड लाइन निर्माण के दौरान लालडीह में एक घर के फाउंडेशन में आई दरार

Ghatshila (Rajesh Chowbey) :  घाटशिला के लालडीह मोहल्ले में गुरुवार को रेलवे द्वारा थर्ड लाइन निर्माण को लेकर की जा रही खुदाई से एक मकान से सटी जमीन अचानक ही धंस गई. इससे घर के फाउंडेशन में दरार आ गई और चापाकल के पास की मिट्टी ध्वस्त हो गई. इस घटना से घर में रहने वाले लोग काफी डर गए और मामले की जानकारी तुरंत ही अंचलाधिकारी को दी. इधर, सूचना मिलने पर अंचलाधिकारी राजीव कुमार मौके पर पहुंचे और घर का निरीक्षण किया. इस मामले में गृह स्वामी बुद्धदेव तिवारी ने बताया कि उन्होंने यह घर वर्ष 2016 में बनाया था. उस समय से लेकर आज तक अपनी वृद्ध माता रेनू बाला तिवारी के साथ रहते आ रहे हैं. इसे भी पढ़ें : पटमदा">https://lagatar.in/patmada-animal-husbandry-department-advised-farmers-to-take-care-of-animals/">पटमदा

: पशुपालन विभाग ने किसानों को पशुओं की देखभाल करने का दिया परामर्श

नुकसान होने पर रेलवे को करनी होगी भरपाई : अंचलाधिकारी

उन्होंने बताया कि रेलवे की जमीन उनकी रैयती जमीन से लगभग तीन फीट की दूरी पर है. लेकिन अभी हाल ही में रेलवे द्वारा थर्ड लाइन निर्माण को लेकर मिट्टी की खुदाई शुरू की गई है. जिसके कारण अचानक सुबह घर के फाउंडेशन में दरार आ गई. जबकि चापाकल के आसपास की जमीन ध्वस्त हो गई. बुद्धदेव तिवारी का कहना है कि 11 अक्टूबर 2021 तथा 26 सितंबर 2022 को खड़गपुर डीआरएम, घाटशिला एसडीओ एवं सीओ को स्पीड पोस्ट से इस तरह की घटना होने की जानकारी दी गई है. इसके बावजूद रेलवे द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. इस मामले पर अंचलाधिकारी ने कहा कि गृह स्वामी से लिखित आवेदन मांगा गया है यदि किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान होता है तो उसकी भरपाई रेलवे को करनी होगी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-water-crisis-due-to-motor-failure-in-pahar-basti-people-demonstrated/">जमशेदपुर

: पहाड़ बस्ती में मोटर खराब होने से जल संकट, लोगों ने किया प्रदर्शन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp