जिले में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के लाभुकों को पशु आपूर्ति के लिये 11 विक्रेता सूचीबद्ध
भाजपा किसानों के हित की लडाई लड़ेगी
डॉ गोस्वामी ने कहा कि राज्य की हेमन्त सरकार किसानों के प्रति असंवेदनशील है. पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई गई अधिकांश योजनाओं को वर्तमान गठबंधन की सरकार ने बंद कर दिया है. अब तक सभी किसानों का केसीसी ॠण माफ नहीं किया गया है. भाजपा किसानों के हित की लडाई लड़ेगी. किसानों के आग्रह पर डॉ गोस्वामी जोड़ाम लैम्पस स्थित धान क्रय केन्द्र भी गए. वहां उन्होंने किसानों से बात भी की. इसे भी पढ़ें : प्रेरणादायी">https://lagatar.in/inspirational-achievements-everyone-salutes-the-spirit-of-62-year-old-nagaratnamma-and-9-year-old-reyansh/">प्रेरणादायीउपलब्धियां : 62 साल की नागरत्नाम्मा और 9 साल के रेयांश के जज्बे को हर कोई कर रहा है सलाम
बैठक में ये थे उपस्थित
भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिसाधन मल्लिक, जिला मंत्री राजीव महापात्रा, मंडल महामंत्री पिंटू मल्लिक, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष देवाशीष मंडल, जहर लाल गोप, भूपति महतो, उत्तम मुर्मू, अरुण महतो, तपन नायक, सुशांत महतो, शिशिर राणा, नंदन माईती, प्रवीर महापात्र, रत्नाकर गोवला, भूदेव पाल, स्वपन माइति, दशरथ मंडल, बैदनाथ हांसदा, हेमंत सबर, हरेन महतो, अजीत नायक, सरोज महतो, हापाई चंद्र महतो, मोतीलाल गोप, गोपेश्वर गोप, राजेश मंडल, लक्ष्मण बास्के, बबलु महतो, सालखन हांसदा, सुशांत महापात्र और हरि शंकर माइति आदि. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/lawyer-assaulted-in-ranchi-civil-court-outrage-among-lawyers/">रांचीसिविल कोर्ट में वकील के साथ मारपीट, वकीलों में आक्रोश [wpse_comments_template]

Leave a Comment