Search

घाटशिला : धालभूमगढ़ एयरपोर्ट निर्माण के समर्थन में वरिष्ठ नागरिकों एवं बुद्धिजीवियों की बैठक आयोजित

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट निर्माण के समर्थन में वरिष्ठ नागरिकों एवं बुद्धिजीवियों की बैठक हरेन बेहरा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एयरपोर्ट बनाने के सरकार के प्रस्ताव का स्वागत करते हुए अविलंब इसका निर्माण कार्य शुरू कराने की बात कही. बीते दिनों पद्मश्री जमुना टुडू द्वारा एयरपोर्ट को धालभूमगढ़ के बदले चाकुलिया में बनाए जाने के बयान पर विरोध जताया गया. लोगों ने कहा कि 72 हजार पेड़ काटे जाने की बात पूरी तरह गलत है. यह धालभूमगढ़ के प्रति विकास विरोधी रवैया है. अजीत गोराई ने कहा कि जमुना टुडु को पद्मश्री मिलने पर हमें ही नहीं पूरे झारखंड को गर्व है, लेकिन किसी एक प्रखंड के प्रति उनकी यह सोच से हमें दुख हुआ. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-fire-breaks-out-in-bike-parked-at-azadnagar-petrol-pump/">जमशेदपुर

: आजादनगर पेट्रोल पंप पर खड़ी बाइक में लगी आग

एयरपोर्ट निर्माण के सपोर्ट में राज्यपाल व राष्ट्रपति ने नाम सौंपेंगे ज्ञापन

उन्होंने कहा कि फोरलेन निर्माण के दौरान एवं रेलवे थर्ड लाइन के लिए हजारों की संख्या में साल के पेड़ काटे गए, तो पेड़ों का रक्षक सामने नहीं आया. वह विकास भी पेड़ काटने की कीमत पर हुआ फिर धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट बनने से रोके जाने का प्रयास करना निंदनीय है. यहां एयरपोर्ट बनने से न तो कोई विस्थापित होगा और ना ही जमीन अधिग्रहण किया जाएगा. इस संबंध में ग्रामीण राज्यपाल एवं राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेंगे. इस मौके पर मनोरंजन सिंह, गोविंद राम अग्रवाल, भानू बेहरा, कालीपद मान्ना, सुधांसू शेखर दास, प्रेमानंद साहा, अब्दुल मन्नान, आलोक बनर्जी, लखन लाल अग्रवाल, गौरचंद्र साव, हदो गोप, समीर दास, रोबिन कुंडू आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp