: आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कई आवेदन हुए प्राप्त
पीड़ित परिवार छत छिन जाने से है परेशान
इस घटना में गोपाल मुंडा के घर में रखे अनाज, कपड़े, घर के कागजात से लेकर राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, बच्चों की किताब-कॉपी तथा कुछ नकद रुपए जलकर राख हो गए. घर में लगी आग से पीड़ित परिवार काफी परेशान है. उप मुखिया ने राशन डीलर से बात करके 35 किलो चावल मदद की. उप मुखिया ने उन परिवार को धोती साड़ी भी दिया एवं हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. मौके पर मुख्य रुप से स्वयंसेवक प्रशांत महतो, वार्ड सदस्य सुदर्शन मुंडा, विनय मन्ना, गणेश हेंब्रम सुभाष मार्डी, साहेब पूर्ति, समेत ग्रामीण उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जगन्नाथपुर:">https://lagatar.in/jagannathpur-your-scheme-your-government-crowd-of-applicants-gathered-in-your-door/">जगन्नाथपुर:आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार में उमड़ी आवेदकों की भीड़ [wpse_comments_template]

Leave a Comment