Ghatshila (Rajesh Chowbey) : प्रखंड क्षेत्र में जनमाष्टमी का त्योहार हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर कई स्थानों पर पंडाल का निमार्ण कर तो कई स्थानों पर मंडप में भगवान श्रीकृष्ण के प्रतिमा को स्थापित कर पूजा अर्चना की गई. इस अवसर पर काशिदा दुर्गा मंडप में भगवान श्रीकृष्ण की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है. वहीं राम मंदिर घाटशिला में भगवान श्रीकृष्ण को भव्य झूला बनाकर उसमें बैठाया गया है. सभी स्थानों पर सोमवार की देर रात पूजा अर्चना की गई. रात के 12 बजे जब भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ तो उस समय कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं मऊभंडार में श्रीकृष्ण मंदिर समिति की ओर से मंदिर परिसर में कृष्ण जनमोत्सव धूमधाम से मनाया गया.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : ट्यूबरकुलोसीस को लेकर एचसीएल-आईसीसी कंपनी ने निकाली प्रभात फेरी
भजन संध्या पर मंत्रमुग्ध हुए श्रोता
इस मौके पर भगवान का सोलह श्रृंगार किया गया. रात्रि के समय भजन संध्या के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. भजन संध्या के दौरान भगवान श्रीकृष्ण की अनुपम झांकी भी निकाली गयी. इस कार्यक्रम को देखने के लिए मंदिर पसिर में काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी थी. भजन संध्या के दौरान एक से बढ़कर एक गीत कलाकारों ने प्रस्तुत किया. भजन सुन कर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए. शुक्रवार तक भगवान का छठीहार मनाया जाएगा. इस दौरान महिलाओं द्वारा मंगल सोहर गीत गाए जाएंगे.
Leave a Reply