मोबाइल लूटने वाले तीन बदमाशों को बिष्टुपुर पुलिस ने दबोचा
ठेला के सामने खड़ा होकर कर रहा था जलपान
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के समय आफताब अपने साथियों के साथ सड़क किनारे लगे एक ठेला के सामने खड़ा होकर जलपान कर रहा था. इस बीच ही पिकअप वैन ने उसे रैंद दिया. घटना में गंभीर रूप से घायल आफताब को उसके साथियों ने ही घाटशिला के अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया था. यहां पर जांच के क्रम में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी पाकर बाद में गालूडीह पुलिस भी पहुंची. इसे भी पढ़ें : 54">https://lagatar.in/at-the-age-of-54-hasal-mehta-married-safina-hussain-was-in-a-relationship-for-17-years/">54साल की उम्र में हंसल मेहता ने सफीना हुसैन से रचाई शादी, 17 साल से थे रिलेशनशिप में [wpse_comments_template]

Leave a Comment