Search

घाटशिला: सड़क पर नाश्ता कर रहे युवक को पिकअप वैन ने रौंदा, मौत

Ghatshila : सड़क किनारे ठेला के सामने नाश्ता कितना कितना घातक होता है इसका उदाहरण बुधवार को गालूडीह खड़िया कॉलोनी में देखा गया. घाटशिला प्रखंड के गालूडीह थाना क्षेत्र के खड़िया कॉलोनी के पास एनएच 18 के किनारे बुधवार को ठेला के सामने खड़ा होकर आजादबस्ती का आफताब आलम नाश्ता कर रहा था. इस बीच ही तेज रफ्तार पिकअप ने आफताब को रौंद दिया. बाद में उसकी मौत अस्पताल में हो गयी.  आफताब के बारे में बताया गया कि वह अपने चार साथियों के साथ दो बाइक पर गालूडीह आया हुआ था. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-three-miscreants-who-robbed-mobiles-were-caught-by-bistupur-police/">जमशेदपुर:

मोबाइल लूटने वाले तीन बदमाशों को बिष्टुपुर पुलिस ने दबोचा

ठेला के सामने खड़ा होकर कर रहा था जलपान

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के समय आफताब अपने साथियों के साथ सड़क किनारे लगे एक ठेला के सामने खड़ा होकर जलपान कर रहा था. इस बीच ही पिकअप वैन ने उसे रैंद दिया. घटना में गंभीर रूप से घायल आफताब को उसके साथियों ने ही घाटशिला के अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया था. यहां पर जांच के क्रम में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी पाकर बाद में गालूडीह पुलिस भी पहुंची. इसे भी पढ़ें : 54">https://lagatar.in/at-the-age-of-54-hasal-mehta-married-safina-hussain-was-in-a-relationship-for-17-years/">54

साल की उम्र में हंसल मेहता ने सफीना हुसैन से रचाई शादी, 17 साल से थे रिलेशनशिप में
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp