: पोसैता स्टेशन के समीप कारो पुल से अज्ञात महिला का शव बरामद
Ghatshila : विवादित जमीन मामले में दोषी पर होगी कार्रवाई - विधायक

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : विधायक रामदास सोरेन ने मंगलवार को गालूडीह स्थित झामुमो कार्यालय में पुतरू गांव की विवादित जमीन को लेकर प्रेस वार्ता कर कहा कि पुतरू जमीन विवाद से वातावरण बिगड़ा है, लोग भयभीत हैं. उन्होंने कहा कि विवाद की शुरूआत कैसे हुई, सच्चाई सामने आनी चाहिए. कहा कि 46 ग्रामीणों पर नामजद मामला दर्ज कर लिया गया जो संदेह की तरफ इशारा करता है. इसको लेकर जांच रिपोर्ट प्रशासन से मांगी गयी है. रिपोर्ट अभी तक नहीं मिली है. विधायक ने कहा कि उन्हें जांच में पता चला है कि जो जमीन विवादित है वहीं से कैनाल भी गया है. इसका भुगतान वर्ष 2003-04 में ग्रामीणों को मिला है. जो जमीन विवादित है वह दशरथी गोप, तारा गोप, उमा गोप, लक्ष्मी गोप का है. इसका 12 सितंबर 2023 को नन्द गोप को पावर ऑफ एंटोर्नी दे दिया और नंनद गोप ने महज 16 दिन में ही यह जमीन बेच दी. इसे भी पढ़ें : Chakradharpur">https://lagatar.in/chakradharpur-body-of-unknown-woman-recovered-from-karo-bridge-near-posaita-station/">Chakradharpur
: पोसैता स्टेशन के समीप कारो पुल से अज्ञात महिला का शव बरामद
: पोसैता स्टेशन के समीप कारो पुल से अज्ञात महिला का शव बरामद
Leave a Comment