Search

घाटशिला : झारखंड ओपेन यूनिवर्सिटी में नामांकन शुरू

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला कालेज में स्थापित झारखंड राज्य ओपेन यूनिवर्सिटी (खुला विवि) नामांकन शुरू हो गया है. इसके अंतर्गत सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स तथा पीजी डिप्लोमा कोर्स में नामांकन प्रारंभ हो गया है. नामांकन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक निर्धारित है. इसमें छात्र नामांकन करा कर  घर बैठे तथा नौकरी में रहकर भी कोर्स पूरा कर सकेंगे.  शनिवार को इसकी सूचना जारी कर कॉलेज वेबसाइट पर अपलोड करवा दिया गया है. घाटशिला कॉलेज अध्ययन केंद्र के को-ऑर्डिनेटर प्रोफेसर महेश्वर प्रमाणिक एवं तकनीकी सहायक समीर कुमार राय ने बताया कि इस कोर्स में नामांकन चांसलर पोर्टल के माध्यम से होगा. विद्यार्थी पोर्टल पर जेएसओयू सर्च करेंगे. उसमें घाटशिला कॉलेज अध्ययन केंद्र खुलेगा. इस अध्ययन केंद्र में छह सर्टिफिकेट कोर्स, 16 डिप्लोमा कोर्स तथा पांच पीजी डिप्लोमा कोर्स है. उनमें से किसी एक विषय का चयन करना होगा. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-former-head-of-sakchi-gurdwara-harvinder-singh-mantus-mother-passed-away/">जमशेदपुर

: साकची गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान हरविंदर सिंह मंटू की माता का निधन

विद्यार्थी पोर्टल पर पूरे कोर्स की जानकारी ले सकते हैं

उन्होंने बताया की सर्टिफिकेट कोर्स छह महीने का होगा. मैट्रिक पास विद्यार्थी इसमें आवेदन कर सकते है. डिप्लोमा कोर्स की अवधी एक वर्ष होगी इसमें इंटर पास विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे. पीजी डिप्लोमा 18 महीने का कोर्स है. इसमें किसी भी विषय से स्नातक पास विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं. कोर्स और कॉलेज सेलेक्ट होने के बाद 500 रुपये जमा करने का ऑप्शन आएगा. इसमें जनरल को 500 तथा एसटी एससी के छात्रों को 300 रुपये जमा करना होगा. छात्र इस शुल्क को पोर्टल पर जमा करेंगे. विद्यार्थी पोर्टल पर पूरे कोर्स की जानकारी सर्च कर सकते हैं. राशि नामांकन के समय सेमेस्टर शुल्क के किस्त में विद्यार्थियों को भुगतान करना होगा. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-workshop-on-self-development-organized-in-womens-university/">जमशेदपुर

: महिला विश्वविद्यालय में “आत्म विकास” को लेकर कार्यशाला आयोजित
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp