Ghatshila (Rajesh Chowbey) : सोना देवी विश्वविद्यालय कीताडीह में शुक्रवार को सिक्योरिटी गार्ड को हटाए जाने के मामले को लेकर ग्रामीणों ने विश्वविद्यालय के समक्ष जमकर हंगामा किया. हंगामे की सूचना मिलते ही मऊभंडार ओपी पुलिस तथा जिला परिषद सदस्य करण सिंह मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. ग्रामीणों ने बताया कि कीताडीह गांव के तुषार सिंह, प्रसनजीत पातर, राकेश महाकुड़ एवं सुमन महाकुड़ को काम से निकाल दिया गया. ग्रामीणों ने मांग किया कि पहले गांव के लोगों को रोजगार दिया जाए इसके बाद ही बाहर के लोगों के बारे में विचार करें. ग्रामीणों ने कहा कि गांव के बाहर के लोगों को सिक्योरिटी गार्ड में रखा गया है जो पूरी तरह से गलत है.
इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर : ठेका श्रमिकों ने निकाला मौन जुलूस, तोड़ी चुप्पी और करने लगे नारेबाजी
हटाए गए युवकों को जल्द ही काम पर रखा जाएगा – एजेंसी
गांव के बेरोजगार युवकों को रोजगार नहीं देना कहीं से भी उचित नहीं है. जिला परिषद सदस्य ग्रामीणों की बात सुनने के बाद सिक्योरिटी एजेंसी से बात कर गांव के ही युवकों को काम में रखने की बात कही. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द गांव आकर मामले का पटाक्षेप करें. जिला परिषद की बात पर एजेंसी द्वारा बताया गया कि जल्द ही गांव आ कर हटाए गए युवकों को ही काम में रखा जाएगा. तब जाकर मामला शांत हुआ. पुलिस सोना देवी विश्वविद्यालय परिसर के समीप जुटी भीड़ को हटाने के लिए ग्रामीणों को कहा लेकिन ग्रामीण ने कहा कि जब तक एजेंसी के लोग नहीं आते तब तक कोई भी ग्रामीण किसी भी तरह की हंगामा यहां नहीं करेंगे. हंगामा करने में काफी संख्या में गांव के लोग शामिल थे.
[wpse_comments_template]