: नाम्या स्माइल फाउंडेशन ने 1200 मेंस्ट्रूपीडिया कॉमिक बुक का किया वितरण
घाटशिला : तीन साल बाद बुरुडीह के ग्रामीणों ने 13 शर्तों के साथ दी एयरपोर्ट निर्माण की सहमति
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार धालभूमगढ़ में हवाई अड्डा निर्माण को लेकर बुरुडीह गांव में मंगलवार को ग्राम प्रधान धनुराम सोरेन की अध्यक्षता में ग्रामसभा हुई. ग्राम सभा में ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से एयरपोर्ट निर्माण में 13 शर्तों के साथ अपनी सहमति जताई. इससे पूर्व भी बुरुडीह गांव में एयरपोर्ट निर्माण के लिए छह से सात बार ग्रामसभा हो चुकी थी. इनमें ग्रामीणों ने एयरपोर्ट का विरोध किया था. ग्रामसभा में बीडीओ सबिता टोपनो, पार्षद हेमंत मुंडा, मुखिया पायो हेंब्रम, पंसस आशा रानी सीट, रोजगार सेवक सह ग्राम प्रधान प्रणव महतो, पंचायत सचिव संजय कुमार, वार्ड सदस्य लक्ष्मी मांडी के अलावा कई ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे. बीडीओ सबिता टोपनो एवं पार्षद हेमंत मुंडा ने ग्रामीणों से कहा कि एयरपोर्ट के लिए बुरुडीह मौजा के वनभूमि लगभग 96 एकड़ वन भूमि एयरपोर्ट निर्माण में ली जा रही है. इसमें बुरुडीह के किसी रैयतदार की जमीन नहीं जा रही है और न ही कोई विस्थापित हो रहा है. एयरपोर्ट निर्माण से क्षेत्र का विकास होगा. ग्रामसभा से सहमति नहीं मिलने के कारण तीन वर्षों से लटका हुआ है. एयरपोर्ट निर्माण में ग्रामसभा से सहमति की मांग की. ग्रामसभा में ग्राम प्रधान धनुराम सोरेन एवं ग्रामीणों ने प्रशासनिक पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों से कहा कि ग्रामीणों की मांगे हैं. प्रशासन व सरकार लिखित रूप से मांगों को पूरा करता है तो उन्हें एयरपोर्ट निर्माण में कोई आपत्ति नहीं है. इसके बाद बीडीओ के आदेश पर ग्रामीणों द्वारा 13 मांग को ग्रामसभा के रजिस्टर में अंकित किया और उसमें हस्ताक्षर भी किया. बीडीओ सबिता टोपनो ने कहा कि ग्रामीणों की मांगों को वरीय पदाधिकारियों को भेज दिया जाएगा. उन्हें एयरपोर्ट निर्माण में कोई आपत्ति नहीं है मांगों में मूलभूत सुविधाएं शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-namya-smile-foundation-distributes-1200-menstrupedia-comic-books/">जमशेदपुर
: नाम्या स्माइल फाउंडेशन ने 1200 मेंस्ट्रूपीडिया कॉमिक बुक का किया वितरण
: नाम्या स्माइल फाउंडेशन ने 1200 मेंस्ट्रूपीडिया कॉमिक बुक का किया वितरण

Leave a Comment