Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला कॉलेज में इंटरमीडिएट कक्षा में नामांकन करवाने वाली सभी छात्राओं को झारखंड सरकार के सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ मिले. इसके लिए सभी छात्राओं को यह फॉर्म भरना अनिवार्य कर दिया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरके चौधरी ने बताया कि नामांकन काउंटर पर सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का फॉर्म उपलब्ध करवा दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : घाटशिला : कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीओ को सौंपा ज्ञापन
छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई है योजना
छात्राएं नामांकन करवाते ही सावित्रीबाई फुले का आवेदन फॉर्म अवश्य भरें. आवेदन भरने से छात्राओं को सरकार द्वारा 5000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए यह योजना शुरू की गई है. सरकार का उद्देश्य है कि प्रोत्साहन राशि दिए जाने से छात्राओं को पढ़ाई में थोड़ी बहुत मदद मिल सकती है.
Leave a Reply