Search

घाटशिला : आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन

Ghatshila : प्रखंड की आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं द्वारा सोमवार को प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. उन्होंने यह प्रदर्शन बकाया वेतन और बच्चों को पोषाहार मद में बकाए के भुगतान की मांग को लेकर किया है. इस दौरान एक प्रतिनिधिमंडल ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सुप्रिया शर्मा को ज्ञापन भी सौंपा. इसे भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-relief-to-villagers-due-to-repair-of-water-supply-pipeline-on-maithon-road/">निरसा

: मैथन रोड पर जलापूर्ति पाइपलाइन की मरम्मत से ग्रामीणों को राहत

बच्चों को नहीं खिलाया जायेगा पोषाहार

साथ ही सेविका और सहायिकाओं ने कहा कि जब तक बकाया वेतन का भुगतान और बकाये पोषाहार राशि का भुगतान नहीं किया जायेगा तब तक वे आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को पोषाहार नहीं खिलाएंगी. हालांकि, इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की पढ़ाई जारी रहेगी. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-280-phd-seats-in-bbmku-enrollment-process-soon/">धनबाद

: बीबीएमकेयू में पीएचडी की 280 सीटें, नामांकन की प्रक्रिया जल्‍द
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp