Ghatshila (Rajesh Chowbey) : अरवाआईन एड्वेंटिस्ट स्कूल गोपालपुर के प्रांगण में शुक्रवार को वार्षिक खेलकूद एवं शैक्षणिक कार्यक्रम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य जॉर्ज रंजीत हेंब्रम के द्वारा किया गया. उन्होंने विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देते हुए बधाई दी. प्राचार्य ने कहा कि छात्रों के लिए हार जीत बहुत ज्यादा मायने नहीं रखती. मुख्य बात यह है कि हम विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने शारीरिक और मानसिक क्षमता को बेहतर बनाते हैं.
इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता : पांच चरणों में खेल खत्म, पर अबतक नहीं बंटी किट
उन्होंने छात्र-छात्राओं को खेलकूद में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि आप सभी हिस्सा ले रहे हैं. इस मौके पर विद्यालय के निर्देश सैमुअल जोगेंद्र हेम्ब्रम, दीना मेरी हेम्ब्रम, प्रशासक सुरेश सिंह चौहान सहित विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं कर्मचारी का अहम योगदान रहा.
इसे भी पढ़ें : बालूमाथ : 11 फरवरी को ओबीसी अधिकार रैली, सफल बनाने की अपील
पीएम ने महिलाओं को आरक्षण देते हुए विशेष कानून किया पास : गीता
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष चंडी चरण साव की अध्यक्षता में शुक्रवार को घाटशिला के एक होटल में शक्ति वंदन कार्यशाला अभियान को लेकर बैठक आयोजित की गई. बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष हिमांशु मिश्रा ने किया. बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित शक्ति वंदन अभियान की प्रदेश सह संयोजक गीता बालमुचू ने कहा कि नारी शक्ति को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष सत्र बुलाकर महिलाओं को आरक्षण देते हुए विशेष कानून पास किया है.
इसे भी पढ़ें : HEC संकट बरकरार, लिखित आश्वासन के बाद समाप्त होगा आंदोलन
महिलाओ को केंद्र में रखकर कई प्रकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं लेकर देश के महिलाओं को लाभान्वित किया है. गीता बालमुचू ने कहा कि 2024 में महिला वोटर का प्रतिशत बढ़े इसके लिए इस अभियान पर तेजी से कार्य करना है. इस अभियान के तहत जिले में काफी संख्या में महिलाओं तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. इस अभियान में स्वयं सहायता समूह के बहने से मिलना है और उनसे मोदी जी के जन कल्याणकारी योजनाओं को बताना है इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, पूर्व विधायक मेनका सरदार पूर्व प्रत्याशी लखन मार्डी, ने भी संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष माल दे किया.
इसे भी पढ़ें : बालूमाथ : 11 फरवरी को ओबीसी अधिकार रैली, सफल बनाने की अपील
मौके पर उपस्थित पूर्व जिलाध्यक्ष सरोज महापात्र, दिनेश साव, प्रदेश कार्य समिति सदस्य सौरव चक्रबर्ती, महामंत्री हराधन सिंह, महामंत्री बापतू साब, जिला उपाध्यक्ष विजय पांडे, जिला उपाध्यक्ष मनोज प्रताप सिंह, बबलू प्रसाद शिवरतन अग्रवाल, प्रमुख रामदेव हेंब्रम, जिला परिषद सदस्य करण सिंह, जिला परिषद देवयानी मुर्मू जिला परिषद सुभाष सिंह,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष माला दे, काजल महाकुड जिला उपाध्यक्ष जोसनामई बेरा, निर्मल दुबे, मुकेश भकत समेंत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : लातेहार : अधिवक्ता लिपिक का निधन, दी की गयी श्रद्धांजलि
दामपाड़ा क्षेत्र के 15 छात्र ज्योति फेलोशिप स्कॉलरशिप के लिए चयनित
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : बांकी पंचायत के मुखिया फागु सोरेन के पहल पर दामपाड़ा क्षेत्र के 15 छात्र ज्योति फेलोशिप स्कॉलरशिप के शुक्रवार को चयनित हुए. टाटा स्टील फॉउंडेशन की ओर से आयोजित परीक्षा में सभी छात्र चयनित हुए है. चयनित छात्रों को फाउंडेशन की ओर से प्रति वर्ष स्कॉलरशिप दिया जाएगा. कक्षा 7 एव 8 में प्रति वर्ष 6 हजार रुपये, कक्षा 9 एवं 10 में प्रति वर्ष 9 हजार रुपये व कक्षा 11 एवं 12 में प्रति वर्ष 18 हजार रुपये का स्कॉलरशिप मिलेगा.
से भी पढ़ें : बालूमाथ : 11 फरवरी को ओबीसी अधिकार रैली, सफल बनाने की अपील
ट्राइबल कल्चरल सेंटर सोनारी से लौटने के बाद क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू ने मुखिया फागु सोरेन व चयनित छात्रों का अभिनंदन किया. श्रीमती मुर्मू ने अभिभावकों को छात्रों की सफलता पर बधाई दी है. इस मौके पर भाजपा नेता सह पंचायत समिति सदस्य विजय पांडेय समेत अनेक लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : HEC संकट बरकरार, लिखित आश्वासन के बाद समाप्त होगा आंदोलन
घाटशिला : इन्हांसिंग द वैल्यू ऑफ गर्ल्स चाइल्ड विषय पर कार्यशाला
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला महाविद्यालय में बालिका के महत्व को बढ़ावा( इन्हांसिंग द वैल्यू ऑफ गर्ल्स चाइल्ड) देने के उद्देश्य से विगत 2 फरवरी से चल 7 दिवसीय कार्यशाला का शुक्रवार को संपन्न हुआ. इस दौरान 10 मॉड्यूल वीडियो छात्र- छात्राओं के बीच प्रदर्शित किया गया. इनमें से 8 मॉड्यूल में एक बालिका आनंदी की जीवन पर केंद्रित वीडियो दिखाया गया. अन्य दो मॉड्यूल वीडियो में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के संबंध में जानकारी दी गई. मौके पर प्राचार्य डॉ आर के चौधरी ने विद्यार्थियों से कहा कि छात्राएं अपनी समस्याओं को बताने में संकोच नही करें. कॉलेज में नामांकन, परीक्षा, फॉर्म, पंजीयन, प्रमाण पत्र, परिचय पत्र आदि कार्य या परिसर में कोई भी व्यक्तिगत समस्या हो निःसंकोच होकर प्राचार्य से मिलकर बताएं.
इसे भी पढ़ें : मार्च से कंज्यूमर को व्हाट्सएप नंबर पर मिलेगा बिजली बिल, भुगतान की भी मिलेगी सुविधा
पूरे सप्ताह भर के कार्यशाला की रिपोर्ट एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो अर्चना सुरीन ने रखा। कार्यक्रम का संचालन प्रो इंदल पासवान ने किया. मौके पर डॉ एस के सिंह, डॉ एस पी सिंह, डॉ संदीप चंन्द्रा, प्रोफेसर महेश्वर प्रमाणिक, प्रो सोमा सिंह, डॉ कंचन सिन्हा, समेत काफी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे.
भी पढ़ें : HEC संकट बरकरार, लिखित आश्वासन के बाद समाप्त होगा आंदोलन
बहरागोड़ा : देवघर हिंदू राष्ट्र सम्मेलन में शामिल होंगे क्षेत्र के लोग
Bahragora (Himangshu karan) : गोवर्धन मठ पुरी के पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज की ओर से स्थापित आदित्य वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद झा की अध्यक्षता में ऑनलाइन संगोष्ठी द्वारा एक बैठक हुई. जिसमें बहरागोड़ा क्षेत्र से शामिल होने वाले लोगों के लिए विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया.
इसे भी पढ़ें : मार्च से कंज्यूमर को व्हाट्सएप नंबर पर मिलेगा बिजली बिल, भुगतान की भी मिलेगी सुविधा
इसमें आदित्य वाहिनी झारखंड प्रदेश के महामंत्री कार्तिक ठाकुर , क्षेत्रीय संयोजक पूर्वी सिंहभूम के उत्पल साहू , क्षेत्रीय संयोजक अनुरंजन कुमार, अभिजीत दीप ,केशव झा ,के निर्मल झा, आकाश चंद्र मिश्र, हरिहर माईती, अशोक नायेक सुखदेव भुईंया, मनोज कस्तो आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : बड़गाईं अंचल के हल्का कर्मी भानू प्रताप से चार दिनों तक राज उगलवाएगी ED, कोर्ट ने दी मंजूरी