Ghatshila (Rajesh Chowbey) : प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को अंचल अधिकारी सह सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी राजीव कुमार की अध्यक्षता में बीएलओ एवं सुपरवाइजर की बैठक हुई. बैठक में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत चुनाव आयोग द्वारा जारी नए दिशा-निर्देश की जानकारी दी गई. सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी ने बताया कि बीएलओ मतदाताओं के घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य 21 जुलाई से 21 अगस्त तक की अवधि में पूरा कर लें. मुख्यालय से प्राप्त स्टीकर को घर-घर सत्यापन के समय दरवाजा एवं दीवार पर चिपकाने का उन्होंने निर्देश दिया गया. छूटे हुए मतदाताओं का नाम जोड़ने, 1 अक्टूबर 2023 को जिनका उम्र 18 वर्ष हो रहा है उनका नाम जोड़ने तथा हाउस नंबर अंकित करने को कहा.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : आपसी विवाद में की गई थी आकाश की हत्या, तीन गिरफ्तार
ऐप के माध्यम से लेना है मतदान केंद्रों का अक्षांश एवं देशांतर
बैठक में उन्होंने बताया कि ऐप के माध्यम से मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन एवं शौचालय, पेयजल की व्यवस्था, बिजली फर्नीचर, हेल्प डेस्क आदि की सत्यापन करना है. मतदान केंद्रों का अक्षांश एवं देशांतर बीएलओ को ऐप के माध्यम से लेना है. एक से अधिक मतदाता पहचान पत्र को हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा. ब्लैक एंड व्हाइट या खराब गुणवत्ता वाले फोटो को अच्छी गुणवत्ता वाले फोटो में बदलने की जानकारी बैठक में दी गई. बीएलओ को बताया गया कि प्रपत्र 6 में नए व्यक्तियों का नाम जोड़ना है. 6 बी में आधार से वोटर को लिंक करना है. प्रपत्र 7 में मृत व स्थानांतरित मतदाताओं का नाम विलोपित करना है, प्रपत्र 8 में संशोधन, पता में परिवर्तन आदि की जानकारी दी गई. बैठक में बीपीआरओ, कंप्यूटर ऑपरेटर सहित काफी संख्या में बीएलओ एवं सुपरवाइजर मौजूद थे.