Search

घाटशिला : वन क्षेत्र से जब्त किए गए 28 वाहनों की शुरू होगी नीलामी प्रक्रिया

Ghatshila : घाटशिला वन क्षेत्र अंतर्गत वन विभाग द्वारा वर्षों पूर्व जब्त किए गए वाहनों की नीलामी को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. नीलामी प्रक्रिया के लिए घाटशिला वन विभाग कार्यालय की ओर से विभिन्न वाहनों की फोटोग्राफी व रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ जिला परिवहन कार्यालय को भेज दिया गया है. जिससे जल्द से जल्द जिला परिवहन कार्यालय की ओर से नीलामी प्रक्रिया शुरू की जाए. इसे भी पढ़े : सदर">https://lagatar.in/inauguration-of-blood-component-separation-unit-in-sadar-hospital-mla-cp-singh-said-how-to-keep-blood-safe-without-transformer/">सदर

अस्पताल में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट का उद्घाटन, विधायक सीपी सिंह ने कहा- बिना ट्रांसफार्मर के ब्लड को कैसे रखेंगे सुरक्षित

कार्यालय को कराई गई वाहन की सूची उपलब्ध 

इस संबंध में घाटशिला के फॉरेस्टर संजय दत्त से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा वर्षों पूर्व जब्त की गई वाहनों की नीलामी प्रक्रिया शुरू कराने के लिए कुल 28 वाहनों की सूची जिला परिवहन कार्यालय को भेजी गई है. जिला परिवहन कार्यालय इसकी नीलामी करायेगी. इसमें मुख्य रूप से ट्रक, ट्रेक्टर, छोटा हाथी, बाइक सहित अन्य वाहन की सूची उपलब्ध कराई गई है. इसे भी पढ़े : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-sbi-credit-card-became-the-life-of-a-doctor-fraud-of-20-thousand-rupees/">घाटशिला

: SBI क्रेडिट कार्ड बना चिकित्सक के जीव का जंजाल, 20 हजार रुपये की हुई धोखाधड़ी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp