Ghatshila (Rajesh Chowbey) : मादक पदार्थों के सेवन के खिलाफ घाटशिला कॉलेज में 18 से 26 जून तक आठ दिवसीय विशेष जागरुकता अभियान चलाया जाएगा. यह अभियान झारखंड सरकार के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के निर्देश पर आयोजित किया जा रहा है. इसको लेकर प्राचार्य डॉ. आरके चौधरी ने आठ दिनों तक चलने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर अधिसूचित भी कर दिया है.
प्राचार्य ने बताया कि नशा समाज और देश के लिए घातक है. इस अभियान के माध्यम से मादक पदार्थ के प्रति युवा पीढ़ी को जागरूक करना मुख्य उद्देश्य है. भारतीय युवा पीढ़ी में मादक पदार्थों का सेवन एक गंभीर समस्या का रूप धारण करती जा रही है. युवा वर्ग गांजा, चरस, हीरोइन, कोकिन, अफीम, अल्कोहल आदि मादक पदार्थ का सेवन करने लगे हैं. इसके गंभीर दुष्परिणाम उन्हें भुगतना पड़ता है. इसे भी पढ़ें : जयराम">https://lagatar.in/jairam-alleges-that-ncert-is-working-as-an-ally-of-rss/">जयराम
का आरोप, RSS की सहयोगी के तौर पर काम कर रही NCERT अभियान के अंमित दिन निकाली जाएगी जागरुकता रैली
उन्होंने बताया कि ऐसे नशीले पदार्थों के प्रति युवा पीढ़ी के भटकाव को रोकने के लिये घाटशिला महाविद्यालय में 18 जून से 26 जून तक विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. अभियान के अंमित दिन विश्व नशा मुक्ति दिवस पर जागरुकता रैली निकाली जाएगी. इस विशेष कार्यक्रम के संयोजन का दायित्व एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट महेश्वर प्रमाणिक, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो इंदल पासवान व प्रो अर्चना सुरीन को दिया गया है. इसे भी पढ़ें :
Manipur">https://lagatar.in/manipur-trucks-supplying-essential-commodities-stopped-in-tamenglong-district/">Manipur : तामेंगलोंग जिले में आवश्यक सामग्री की आपूर्ति करने वाले ट्रकों को रोका गया
कार्यक्रम का कैलेंडर
18 जून - संकल्प/ शपथ 19 जून - पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता
20 जून - स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता 21जून - क्वीज प्रतियोगिता
22 जून - स्पीच प्रतियोगिता 24 जून - निबंध प्रतियोगिता
25 जून - व्याख्यान 26 जून - जागरुकता रैली. [wpse_comments_template]
Leave a Comment