Search

घाटशिला : जेकेएम शैक्षणिक संस्थान में बाहा मिलन समारोह का आयोजन

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला जे. के. एम शैक्षणिक संस्थान में गुरुवार को बाहा मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बाहा मिलन संथाली विभाग के प्रो. प्रामिला माझी एवं दूली रानी मुर्मू के द्वारा किया गया. बाहा मिलन समारोह में सभी संथाली के विद्यार्थियों ने साल के वृक्ष पर नायके की देखरेख में पूजा अर्चना किया. यह बाहा पर्व, प्रकृति से अच्छे बारिश की कामना करते हैं, जिससे की अच्छी फसल हो सके. इस बाहा मिलन समारोह में सभी एक दूसरे को साल के फूल देकर सभी एक दूसरे के जीवन में सुख, समृद्धि की कामना किया. संथाली विद्यार्थियों नें अपना सांस्कृतिक नृत्य एवं मांदर और नागडे के धुन से स्वयं गाना गाकर सबों का मन मोह लिया. इसे भी पढ़ें : राउज">https://lagatar.in/rouse-avenue-courts-decision-kejriwals-remand-period-extended-till-april-1/">राउज

एवेन्यू कोर्ट का फैसला, केजरीवाल की रिमांड अवधि एक अप्रैल तक बढ़ायी
इससे पता चलता है कि आने वाले भविष्य में यह संस्कृति चलता रहे. महाविद्यालय के सचिव नारायण प्रसाद ने कहा कि इस तरह कार्यक्रम हमेशा होता रहे जिससे सभी विद्यार्थियों को अपने संस्कृति के प्रति सम्मान और प्रेम जगे. महाविद्यालय के विभागाध्यक्षा डाॅ मौसमी महातो, सुशांति कुमारी, बसंत पंडित, जीतिका, कविता धारा, विवेक रंजन कुईला, प्रमीला माझी, दुली रानी मुर्मू , अनु मिश्रा, श्यामली दत्ता, सुषमा अर्चना टोपनो, तारा महतो, प्रमित सीट, प्रीति कुमारी, पुनम टुडू, आंगन सरकार, विनिता टुडू के महत्वपूर्ण भूमिका रही. इसे भी पढ़ें : बिहारः">https://lagatar.in/bihar-jitan-ram-manjhi-filed-nomination-as-nda-candidate-from-gaya-lok-sabha-seat/">बिहारः

गया लोकसभा सीट से बतौर एनडीए प्रत्याशी जीतनराम मांझी ने किया नामांकन

उत्कृष्ट सहयोग देने वाले छात्र एवं कर्मियों को प्राचार्य ने किया सम्मानित

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/03/Ghatshila-Baha-Samman.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Ghatshila (Rajesh Chowbey) : बाहा मिलन समारोह के आयोजन समिति के सदस्यों को प्राचार्य डॉ. आर के चौधरी ने अंगवस्त्र देकर गुरुवार को सम्मानित किया. प्राचार्य ने कहा कि वर्तमान में लोकसभा चुनाव को लेकर लगे आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखकर इन सदस्यों ने बहुत ही अनुशासित ढंग से बाहा मिलन समारोह के आयोजन में अपना बहुमूल्य योगदान दिया, जो दूसरों के लिए अनुकरणीय है. इसे भी पढ़ें : राउज">https://lagatar.in/rouse-avenue-courts-decision-kejriwals-remand-period-extended-till-april-1/">राउज

एवेन्यू कोर्ट का फैसला, केजरीवाल की रिमांड अवधि एक अप्रैल तक बढ़ायी
प्राचार्य डॉ चौधरी ने इस मौके पर संताली विभाग के प्राध्यापक मानिक मार्डी, बसंती मार्डी, राजनीति विज्ञान विभाग के प्रो. विकास मुंडा, कर्मचारियों में रघुनाथ मुर्मू, दीपक टोप्पो, अशोक दास सहित अन्य को अंग वस्त्र देकर एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित किया. इस मौके पर प्रो इंदल पासवान, डॉ एसपी सिंह, डॉ संदीप चंद्र, प्रो महेश्वर प्रमाणिक, प्रो मोहम्मद सज्जाद, पीटीआई अर्जुन भुइयां, प्रसनजीत मंडल के अलावे काफी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp