Ghatshila : घाटशिला प्रखंड के कालचिती गांव में रविवार को विधिवत रूप से रामनवमी के अवसर पर झंडा पूजन किया गया. इस दौरान हनुमान जी की मूर्ति भी स्थापित की गयी. मौके पर ग्रामीण बुद्धेश्वर महतो ने बताया कि आने वाले दिनों में आस-पास के गांवों के ग्रामीणों के सहयोग से यहां भव्य मंदिर बनाने का लक्ष्य रखा गया है. मंदिर के निर्माण को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया. पुजारी देबू कर द्वारा विधिवत रूप से पूजा-अर्चना की गई. पूजा के बाद सड़क के किनारे आने जाने वाले लोग और आम लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.
इसे भी पढ़ें : जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-voters-will-give-a-befitting-reply-to-the-violence-in-west-bengal-manoj-tiwari/">जामताड़ा
: पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा का माकूल जवाब देंगे मतदाता- मनोज तिवारी ये थे उपस्थित
मौके पर दिलीप कुमार महतो, बैद्यनाथ मुर्मू, तुलसी सिंह, जितेंद्र महतो, बुलेट महतो, लालटू महतो, राजेश महतो, विकी महतो, सुभाष महतो, विभीषण सिंह, भवानी सिंह, रामविलास सिंह यादव, राजू महतो, विनोद महतो, किशोरी महतो, भवानी सिंह, शिवम महतो, रामकिशोर मुर्मू समेत कई ग्रामीण आदि.
इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-people-worshiped-in-nirsas-sarnabadiya-hanuman-temple/">धनबाद
: निरसा के शासनबड़िया हनुमान मंदिर में लोगों ने की पूजा-अर्चना [wpse_comments_template]
Leave a Comment