Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदों में सोमवार को बकरीद की नमाज अदा की है. समुदाय के लोगों ने नमाज के बाद कुर्बानी दी. घाटशिला मुस्लिम बस्ती में पूरे उत्साह के साथ बकरीद का त्योहार मनाया गया. समुदाय के लोगों ने निर्धारित समय पर मऊभंडार ईदगाह एवं घाटशिला फूलपाल नवाब कोठी आदि मस्जिदों में सामूहिक रूप से ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की और एक-दूसरे को गले मिलकर बधाई दी. ईद-उल-अजहा के बारे में डॉ. कमर अली ने बताया कि इस्लाम की मान्यता के अनुसार ईद के 70 दिन बाद बकरीद मनाई गई. इस दिन सबसे प्रिय वस्तु की कुर्बानी देने की परंपरा रही है. बकरीद मनाने के पीछे हजरत इब्राहिम के जीवन से जुड़ी एक बड़ी घटना है. बकरीद को लेकर घाटशिला थाना प्रभारी मधुसूदन दे एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी जवानों के साथ मस्जिद के बाहर तैनात थे. नमाज अदा करने के बाद कुर्बानी दी गई. इसे भी पढ़ें : Ghatshila">https://lagatar.in/ghatshila-bakrid-prayers-offered-in-mosques-and-idgah/">Ghatshila
: मस्जिदों एवं ईदगाह में अदा की गई बकरीद की नमाज [wpse_comments_template]
Ghatshila : मस्जिदों एवं ईदगाह में अदा की गई बकरीद की नमाज

Leave a Comment