Ghatshila (Rajesh Chowbey) : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय धालभूमगढ़ प्रबंध समिति के अध्यक्ष बैद्यनाथ सोरेन ने बीडीओ
सबिता टोपनो से शुक्रवार को मौखिक शिकायत किया था कि विद्यालय में आपूर्तिकर्ता संवेदक द्वारा घटिया चावल की आपूर्ति की जा रही
है. इस कारण विद्यालय के छात्राओं एवं शिक्षकों को लगभग एक सप्ताह से खाना खाने में परेशानी हो रही
है. [caption id="attachment_408094" align="aligncenter" width="478"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/Ghatshila-Kasturba-1.jpg"
alt="" width="478" height="808" /> चावल की जांच करती बीडीओ.[/caption]
इसे भी पढ़ें : सुप्रियो">https://lagatar.in/supriyo-said-bjp-should-not-make-governor-and-raj-bhavan-a-toolkit-somewhere/">सुप्रियो
ने कहा- भाजपा वाले राज्यपाल और राजभवन को कहीं टूलकिट न बना दें बीडीओ ने मामले को गंभीरता से लिया
चावल उबालने से गीला हो जा रहा
है. इस कारण भोजन ग्रहण करने में कठिनाई हो रही
है. बीडीओ
सबिता टोपनो ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय दोपहर में पहुंची और वार्डन रेखा दास से इस मामले में जानकारी ली एवं मध्यान्ह भोजन कर रहे छात्राओं के पास जाकर खाना के बारे में जानकारी
ली. छात्राओं ने बीडीओ को जानकारी दिया कि चावल बनने के बाद गीला हो जा रहा
है. चावल में कोई खराबी नहीं
है. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-parents-were-made-aware-in-the-parents-meeting-in-machadiha/">चाकुलिया
: माचाडीहा में पैरेंट्स मीटिंग में अभिभावकों को किया गया जागरूक छोटी-छोटी समस्या का समाधान उसी दिन करें
बीडीओ
सबिता टोपनो को वार्डन रेखा दास ने बताया कि यह समस्या विगत दो-तीन दिन से हो रही
है. संवेदक द्वारा घटिया चावल की आपूर्ति नहीं की गई
है. बीडीओ ने कहा कि चावल की जांच किया गया कि चावल सही है पर पकवान में गीलापन आ रहा
है. वार्डन को निर्देश दिया गया कि संवेदक को इसकी शिकायत करें ताकि छात्राओं को खाने-पीने में कोई दिक्कत न
हो. विद्यालय में छोटी-छोटी समस्या जिस दिन होती है उसी दिन सूचना दें. [wpse_comments_template]
Leave a Comment