Search

घाटशिला : द्रौपदी मुर्मू की जीत से पहले बैंक खाताधारियों एवं ग्रामीणों ने बांटे लड्डू

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की जीत से पहले धालभूमगढ़ बैंक ऑफ इंडिया शाखा के बाहर बैंक के खाताधारियों एवं ग्रामीणों ने बैंक के कर्मियों एवं पदाधिकारियों के बीच बुधवार को लड्डू का वितरण किया. इसे भी पढ़ें : मझगांव">https://lagatar.in/mazgaon-after-getting-the-approval-of-old-pension-the-teachers-took-out-a-gratitude-journey/">मझगांव

: पुरानी पेंशन को स्वीकृति मिलने पर शिक्षकों ने निकाली आभार यात्रा

द्रोैपदी मुर्मू के पति बैंक ऑफ इंडिया धालभूमगढ़ शाखा के रह चुके हैं शाखा प्रबंधक

इस मौेके पर उपस्थित समाजसेवी चुन्ना अली, प्रशांत पाणिग्राही, मो. शमीम, कृष्णा शर्मा आदि खाताधारियों एवं ग्रामीणों ने बताया कि देश के सर्वोच्च पद के संभावित राष्ट्रपति द्रोैपदी मुर्मू के पति बैंक ऑफ इंडिया धालभूमगढ़ शाखा में 1998 से लेकर 2000 तक शाखा प्रबंधक के रूप में अपना योगदान दे चुके हैं. यह इस शाखा एवं प्रखंड के लोगों के लिए गर्व की बात है. इस कारण जीत से पहले जीत की बधाई देते हुए लड्डू का वितरण किया गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp