Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला थाना क्षेत्र के काशीदा स्थित एनएच 18 फोरलेन के अंडरपास के समीप शनिवार को अनियंत्रित होकर बाइक पलटने से तामकपाल गांव निवासी युवक लोचन नाथ गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दुर्घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गए हैं. घायल अवस्था में उसे स्थानीय लोगों की मदद से घाटशिला अनुमंडल अस्पताल लाया गया. अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आर एन सोरेन ने घायल का प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार तामकपाल निवासी लोचन नाथ फुलडुंगरी किसी काम से आया था. लौटने के क्रम में काशिदा अंडरपास के समीप सड़क पर बने बंपर को नहीं देख पाया और गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दुर्घटना में लोचन नाथ के सर तथा मुंह सहित शरीर के अन्य हिस्से में काफी गंभीर चोट लगी है. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-woman-called-the-doctor-fake-investigation-underway/">Jamshedpur
: महिला ने बताया डॉक्टर को फर्जी, जांच जारी [wpse_comments_template]
Ghatshila : काशीदा अंडरपास के समीप सड़क पर पलटी बाइक, युवक गंभीर रूप से घायल

Leave a Comment