Ghatshila (Rajesh Chowbey) : रामकृष्ण विवेकानंद शारदा विद्यापीठ फुलपाल घाटशिला में मंगलवार को रामकृष्ण परमहंस का 189 वी जयंती मनाई गई. इस उत्सव पर विद्यालय के सचिव स्वामी सुतापानंद महाराज जी शिक्षक, शिक्षिकाएं और सभी विद्यार्थियों के द्वारा रामकृष्ण परमहंस के चित्र पर पुष्प अर्पित किया. विद्यालय के सचिव स्वामी सुतापानंद महाराज ने रामकृष्ण परमहंस की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मां काली के सच्चे भक्त थे.
इसे भी पढ़ें : लातेहार : नेहरू युवा केंद्र ने पड़ोस युवा संसद का किया आयोजन
अपने को मां काली के प्रति समर्पित किए थे. उनका जन्म एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था. पूजा अर्चना के बाद विद्यालय के बच्चे शिक्षक शिक्षिकाओं के बीच महा प्रसाद के रूप में खिचड़ी का वितरण किया गया. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनूप कुमार रजक सह- शिक्षक अचिंत रजक, सोमनाथ गिरी, दीपांकर महतो, देवाशीष गिरी, मिहिर कांति भौमिक, पवन गिरी, शिक्षिकाएं दीपा कौर, नयनतारा, बिंदा कुमारी, पुष्पलता उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : लातेहार : खेलकूद प्रतियोगिता दूसरे दिन भी जारी
घाटशिला : श्रीश्री राम कृष्ण परमहंस की जयंती पर वस्त्र का वितरण
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : श्री श्री राम कृष्ण परमहंस के 189 वीं जयंती पर मंगलवार को श्री श्री रामकृष्ण आश्रम, लालडीह घाटशिला में जरुरतमंदो के बीच वस्त्र तथा महाभोग का वितरण किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में घाटशिला अनुमण्डल पदाधिकारी सच्चिदानंद महतो तथा विशिष्ठ अतिथि जिला 20 सूत्री सदस्य सनत कालटू चक्रवर्ती उपस्थित थे. श्री चक्रवर्ती ने कहा की रामकृष्ण परमहंस भारत के प्रसिद्ध संत मे से एक थे. रामकृष्ण परमहंस का जन्म हिंदू कैलेंडर के अनुसार फाल्गुन द्वितीय विक्रम संवत 1892 को हुआ था. रामकृष्ण परमहंस वे एक ब्राह्मण परिवार से थे. इनका परिवार गरीब था परंतु उनमे आस्था, सद्भावना और धर्म के प्रति अपार श्रद्धा एवं प्रेम भरा था.
इसे भी पढ़ें : धरना, प्रदर्शन, जुलूस, रैली को देखते हुए रांची शहर में दो माह के लिए धारा 144 लागू
रामकृष्ण परमहंस माता काली के परम भक्त तथा उपासक थे उन्होंने अपने आप को मां काली को समर्पित कर दिया थे. उनके भक्ति के चर्चे दूर दूर तक होता है. उनके विचारों से प्रेरित होकर स्वामी विवेकानन्द ने उनको अपना गुरु माना तथा रामकृष्ण मठ एंव रामकृष्ण मिशन का स्थापना उन्होंने ही की थी. उनको जयंती पर उनको लोगों ने नमन किया. इस मौके पर आश्रम कमेटी के अध्यक्ष संजय कुमार बोस, चेयरमेन अमलेन्दु शेखर त्रिपाठी, सचिव स्वरूप चांद वड़ाल, एस के त्रिपाठी, अजित कुमार रॉय, संजीव किशोर लाल, एस राय चौधरी, सुजीत सिंह, रमेश शर्मा, तपन कुमार बेरा, स्वपन पाल सहित आश्रम कमेटी के कई गणमान्य लोगो उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : साहेबगंज : जैप 9 के प्रशिक्षुओं के पारण परेड में शामिल हुए डीजीपी
घाटशिला : विधायक प्रतिनिधि ने भवन निर्माण का किया शिलान्यास
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित महिला समूह की दीदियों के लिए सामुदायिक संसाधन भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक प्रतिनिधि जगदीश भगत ने मंगलवार को नारियल फोड़कर किया. इस मौके पर जगदीश भगत ने कहा कि अनाबाद्ध निधि योजना अंतर्गत घाटशिला प्रखंड कार्यालय सखी भवन का निर्माण किया जाना है. प्रखंड कार्यालय आने वाली महिला समूह की दीदियों को बैठने के लिए कोई उचित स्थान नहीं था इसके कारण उन्हें काफी परेशानी होती थी.
इसे भी पढ़ें : घाटशिला : विधानसभा स्तरीय झामुमो की संकल्प सभा आयोजित
विधायक रामदास सोरेन के अनुशंसा पर इस योजना की स्वीकृति की गई है. लगभग 24 लख रुपए की लागत से सामुदायिक संसाधन भवन का निर्माण संवेदक सत्यजीत कुंडू के द्वारा किया जाएगा. मौके मुख्य रूप से झारखंड युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विक्टर सोरेन, जिला कोषाध्यक्ष काली पद गोराई, काजल डॉन, मदन दलाई, नीलकमल महतो, विकास मजूमदार सहित अन्य झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन समेत चक्रधरपुर रेल डिवीजन को प्रधानमंत्री ने दी सौगात
Leave a Reply