Ghatshila (Rajesh Chowbey) : बनकाटी पंचायत के कीताडीह गांव में भाजपा जिला संगठन मंत्री गीता मुर्मू ने सोमवार को ग्रामीणों के बीच स्ट्रीट लाइट उपलब्ध कराई. इस मौके पर गीता मुर्मू ने कहा कि ग्रामीणों ने काफी दिनों से स्ट्रीट लाइट की मांग कर रहे थे. गांव के रास्ते पर बिजली के खंभे में स्ट्रीट लाइट नहीं होने से ग्रामीणों को रात के समय गांव आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. स्ट्रीट लाइट लेकर ग्रामीणों ने भाजपा नेत्री गीता मुर्मू का आभार व्यक्त किया. इस मौके पर मुख्य रूप से तरुण दंडवत, आनंद दंडपात, दिनेश महाकुड, बबलू दास राम दंडपात, रिंकू दंडपात, छाया दंडपात, आशा दंडपात कमला दंडपात सहित अन्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : तीन माह से नहीं मिला 108 एंबुलेंस के कर्मियों को वेतन
Leave a Reply