Search

Ghatshila : भाजपा नेत्री गीता मुर्मू ने ग्राम प्रधान को अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : धालभूमगढ़ प्रखंड के चुकरीपाड़ा पंचायत के बहेडा गांव में पूर्व ग्राम प्रधान बाघराई किस्कू काफी दिनों से बीमार चल रहे हैं. भाजपा नेत्री गीता मुर्मू ने सूचना मिलते ही उनके घर में मिलकर उनका हाल-चाल जाना एवं विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर बाघराई किस्कू एवं उनकी पत्नी एवं वर्तमान ग्राम प्रधान मंगल किस्कू को अंगवस्त्र एवं मच्छरदानी देकर सम्मानित किया. ग्रामीणों ने भाजपा नेत्री को विभिन्न समस्याओं को अवगत कराया. कहा, गांव में पानी की काफी समस्या है. गीता मुर्मू ने कहा कि जल्द से जल्द सभी की समस्या का समाधान किया जाएगा. मौके पर मुख्य रूप से गुरुवारी सोरेन, श्रमिक मित्र सुनील किस्कू, चिता टुडू, नारायण किस्कू, माया टुडू, रानी किस्कू, सुरवाली टुडू, बसंती टुडू, अंता टुडू, उषा पातर, सरस्वती टुडू समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-program-organized-in-town-hall-on-world-tribal-day/">Jamshedpur

: विश्व आदिवासी दिवस पर टाउन हॉल में आयोजित हुआ कार्यक्रम
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp