सांसद विजय हांसदा के भाई का शव रेलवे ट्रैक पर मिला, पुलिस जांच में जुटी
जनता की सेवा मेरे लिए सर्वोपरि: विद्युत
अभिनंदन समारोह में सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि यह सम्मान आम जनता और पार्टी के जुझारू कार्यकर्ताओं का है. उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा जनता की हित में काम किया है. जनता की सेवा मेरे लिए सर्वोपरि है. इसके बाद सांसद कोर्ट परिसर में पहुंचे और यहां अधिवक्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.यह थे उपस्थित
मौके पर भाजपा नेता दिनेश साव, सरोज महापात्रा, लखन मांडी, बबलू प्रसाद, हराधन सिंह, मंडल अध्यक्ष राहुल पांडे, संजय अग्रवाल, सुजल मन्ना, मुसाबनी के भाजपा नेता सत्य तिवारी समेत अनेक भाजपाई उपस्थित थे. इधर, धालभूमगढ़ और बहरागोड़ा में भी आज सांसद का अभिनंदन करने की तैयारी है. इसे भी पढ़ें: दिल्ली">https://lagatar.in/congress-convenes-high-level-meeting-in-delhi-prashant-kishor-also-involved-something-big-is-about-to-happen/">दिल्लीमें कांग्रेस ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग, प्रशांत किशोर भी शामिल, कुछ बड़ा होने वाला है! [wpse_comments_template]

Leave a Comment