अपडेट: चार दिनों से सूबे का सबसे गर्म शहर बना हुआ है जमशेदपुर
जांच के बाद ही पता चलेगा कि वह कैसे जला
थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के बाद ही पता चलेगा कि वह कैसे जला है. घटना के संबंध में थाना प्रभारी ने कहा कि मृत युवक 30 वर्षीय मोहम्मद शकूर है. उसका घर उत्तर प्रदेश के इटावा में है. लेकिन वह अपने ससुराल बहरागोड़ा प्रखंड के चिगड़ा गांव में रहता था. युवक का रिश्तेदार मोहम्मद काशिफ गफूर बस्ती में रहता है.रेलवे के थर्ड लाइन में काम करता था शकूर
मोहम्मद काशिफ ने पुलिस को जानकारी दी कि शकूर रेलवे के थर्ड लाइन में काम करता था. वह नशा का आदी था. आठ दिन पूर्व घर आया था. नशा करने के कारण घर के लोगों ने विरोध किया और उसे आने से मना कर दिया था. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-after-five-years-of-love-marriage-in-parsudih-the-accused-of-killing-the-wife-arrested-after-five-days/">जमशेदपुर: परसुडीह में प्रेम विवाह के पांच साल बाद पत्नी की हत्या का आरोपी पांच दिन बाद गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Leave a Comment