Jadugora : घाटशिला उपचुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, क्षेत्र का राजनीतिक तापमान चढ़ता जा रहा है. झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन के समर्थन में शनिवार की शाम पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता व टिक्की मुखी की अगुवाई में जादूगोड़ा मुख्य बाजार में पदयात्रा निकाली गई. दोनों ने नेताओं ने लोगों से झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन को वोट देकर विजयी बनाने की अपील की.
कांग्रेस नेता टिक्की मुखी व पलामू से आए अविनाश देव ने कहा कि दिवंगत रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि देने के लिए क्षेत्र की जनता उनके पुत्र सोमेश सोरेन के पक्ष में मतदान करेगी. रामदास सोरेन के कार्यकाल में घाटशिला विधानसभा क्षेत्र का तेज विकास हुआ है. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से क्षेत्र की जनता खुश है. पदयात्रा में झामुमो नेता कुणाल षाड़ंगी, चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस व झामुमो कार्यकर्ता शरीक हुए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment