Search

घाटशिला उपचुनावः NDA की बैठक में प्रत्याशी चयन व चुनावी रणनीति पर होगा अंतिम निर्णय- सुदेश

Ranchi : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो की अध्यक्षता में सोमवार को पार्टी कार्यालय में बैठक आयोजित की गई. बैठक में पूर्वी सिंहभूम जिले के नेताओं के साथ चुनावी रणनीति पर विस्तृत चर्चा हुई.

 

सुदेश महतो ने कहा कि आजसू पार्टी घाटशिला उपचुनाव में एनडीए के साथ समन्वय बनाकर आगे बढ़ेगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रत्याशी चयन और चुनावी रणनीति से जुड़ा अंतिम निर्णय एनडीए की बैठक के बाद लागू किया जाएगा.

 

बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने, बूथ स्तर पर सक्रियता बढ़ाने और क्षेत्रीय नेतृत्व को सशक्त करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जनता की अपेक्षाओं और क्षेत्रीय मुद्दों के समाधान के प्रति प्रतिबद्ध रहकर ही पार्टी अपेक्षित परिणाम हासिल कर सकती है.

 

बैठक में पार्टी के प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस, केंद्रीय उपाध्यक्ष हसन अंसारी, केंद्रीय महासचिव संजय मेहता, केंद्रीय सदस्य सुखलाल हेंब्रम, पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी, केंद्रीय सचिव हरीश कुमार सिंह और केंद्रीय मीडिया संयोजक परवाज खान सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp