Ghatshila (Rajesh Chowbey) : संस्कृति संसद क्लब दहीगोड़ा की ओर से बिभुतिभूषण बंदोपाध्याय की जयंती के उपलक्ष पर रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर का उद्घाटन क्षेत्र के जाने-माने फुटबॉल खिलाड़ी आनंदो भट्टाचार्य ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया मौके. पर उपस्थित कुडमी संस्कृति विकास समिति के केंद्रीय अध्यक्ष सपन महतो को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-two-day-brahmani-mata-puja-mahayagya-concluded-in-raikera/">मनोहरपुर
: रायकेरा में दो दिवसीय ब्राह्मणी माता पूजा महायज्ञ संपन्न सपन महतो के द्वारा क्षेत्र में लगातार रक्तदान शिविर आयोजित कर लोगों की सेवा में जुटे रहते हैं. इसलिए क्लब की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया. जमशेदपुर ब्लड बैंक तथा वॉलंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन जमशेदपुर के संयुक्त तत्वाधान में 85 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. मौके पर क्लब के अध्यक्ष तापस चटर्जी, भास्कर नायक, अमरीश गुप्ता, प्रदीप भद्र, अमित राय, शिल्पी सरकार, सुमोना गुप्ता, ब्यूटी कर, सहित क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
घाटशिला : संस्कृति संसद क्लब के शिविर 85 यूनिट रक्त संग्रह

Leave a Comment