Ghatshila (Rajesh Chowbey) : छत्तीसगढ़ की युवती बुधवार की सुबह अपने पति को खोजते हुए घाटशिला थाना पहुंची. युवती ने पुलिस से मिलकर उसे अपने पति के घर भेजने की गुहार लगाई. युवती ने बताया कि घाटशिला के चापड़ी गांव का रहने वाला इंद्रजीत गोराई उसका पति है. दोनों ने प्रेम विवाह किया है, अब वह अपने पति के घर जाना चाहती है. घाटशिला थाना प्रभारी गोविंद कुमार ने युवती से मामले के संबंध में पूछताछ की तो युवती यामिनी राकेश ने बताया कि वह मूल रूप से छत्तीसगढ़ की रहने वाली है. छह वर्ष पूर्व बेंगलुरु में कार्य करने के दौरान इंद्रजीत गोराई से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया प्रेम प्रसंग परवान चढ़ते ही दोनों ने शादी रचा ली.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : भाजमो की जांच कमिटी विहिप नेता अवतार सिंह गांधी से मिली, प्रशासन की कार्रवाई पर खड़े किए सवाल
पुलिस ने पूछताछ के बाद भेजा ससुराल
छह वर्ष पूर्व दोनों की शादी हुई थी. दोनों बेंगलुरु से एक ही ट्रेन में आ रहे थे ट्रेन में ही पति पत्नी के साथ कुछ बकझक हुई तो इंद्रजीत उसे छोड़कर दूसरे डिब्बे में चला गया. घाटशिला पहुंचने के बाद पति के नहीं मिलने पर वह सीधे थाने पहुंच गई. थाना प्रभारी ने इंद्रजीत गोराई के घर चापड़ी गांव में पता कराया एवं उसके पति को थाने बुलाकर यामिनी राकेश को उनके साथ गांव भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के बाद युवती को उसके पति इंद्रजीत गोराई के साथ भेज दिया गया है. युवती बालिग है और उसका डेट ऑफ बर्थ 2021 है. इधर, ससुराल वालों ने भी उसे बहू के रूप में अपना लिया है.
[wpse_comments_template]