Search

घाटशिला : संत नंदलाल विद्या मंदिर के बच्चों ने मारवाड़ी उवि के बच्चों संग मनाई दीपावली

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर के बच्चे शनिवार को घाटशिला स्थित मारवाड़ी उच्च विद्यालय पहुंचे. यहां विद्यालय के बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं दी और उन्हें उपहार भेंट किया. संत नंदलाल स्कूल के बच्चों ने मारवाड़ी उच्च विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से रामायण में श्रीराम के जीवन चरित्र के कुछ अंशों की प्रस्तुति कर दीपावली का महत्व बताया. इसके साथ ही दीपावली पर पटाखे ना फोड़ते हुए अपने पर्यावरण को सुरक्षित, स्वस्थ व स्वच्छ बनाए रखने के साथ खुशियों की दिवाली मनाने के लिए प्रेरित किया. "से टू नो क्रैकर्स" थीम पर रंगारंग नाटक प्रस्तुत कर बच्चों को पर्यावरण का महत्व समझाया. इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-pathshala-darshan-tour-program-organized-in-model-high-school/">बहरागोड़ा

: मॉडल हाई स्कूल में पाठशाला दर्शन यात्रा कार्यक्रम आयोजित

विद्यालय प्रबंधक एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त किया

मारवाड़ी विद्यालय की प्राचार्या रजनी रमण ने टीचर इंचार्ज अनूप कुमार पटनायक को भेंट स्वरूप पौधा अर्पित किया और संत नंदलाल स्कूल के समस्त विद्यालय प्रबंधक एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त किया. मौके पर संत नंदलाल स्कूल प्रबंधक डॉ प्रसेनजीत कर्मकार एवं विद्यालय की प्राचार्या नीलकमल सिन्हा के साथ टीचर इंचार्ज अनूप कुमार पटनायक, प्राइमरी इंचार्ज सुजाता वर्मा, वरिष्ठ शिक्षिका नीलिमा सरकार, श्रावणी आदित्य, आनंदीता डे, जॉली प्रधान, नेहा मजूमदार डे, सोमनाथ डे, एसएन. मुखर्जी, सुदीप घोष एवं विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स शामिल थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-police-have-tightened-their-waist-on-diwali-and-chhath-ssp/">जमशेदपुर

: दीपावली व छठ को लेकर पुलिस अलर्ट
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp