Search

Ghatshila : बाल संसद चुनाव : खेरवाल सोरेन बनी प्रधानमंत्री

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : उत्क्रमित उच्च विद्यालय झांटीझरना में प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ. कमर अली तथा शिक्षक मनीष कुमार ओझा की देखरेख में शुक्रवार को बाल संसद का चुनाव कराया. इसमें 10वीं कक्षा से प्रधानमंत्री खेरवाल सोरेन और उप प्रधानमंत्री सावित्री सिंह चुनी गईं. इसके अतिरिक्त शिक्षा मंत्री सूरज मानकी, उप शिक्षा मंत्री शिव शंकर सिंह, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री सुभाष सिंह, उप स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री संजय सिंह, जल एवं कृषि मंत्री दिनेश सिंह, उप जल एवं कृषि मंत्री विष्णु मुंडा, पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री ममता सिंह, उप पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री रमेश मुंडा, सांस्कृतिक एवं खेल मंत्री धनंजय मुंडा, उप संस्कृत एवं खेल मंत्री रोहित सिंह चुनाव में विजयी रहे. डॉ. कमर अली ने बाल संसद के नए सांसदों को बधाइयां दीं तथा विद्यालय के विकास में तन मन से लगे रहने को कहा. इसे भी पढ़ें : Chaibasa">https://lagatar.in/chaibasa-upra-vidyalaya-teacher-surekha-bhanj-passes-away/">Chaibasa

: उप्रा विद्यालय की शिक्षिका सुरेखा भंज का निधन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp