Search

घाटशिला : सड़क दुर्घटना में चुकरीपाड़ा का युवक घायल

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर के समीप एनएच 18 फोरलेन पर कार की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. 108 एंबुलेंस से घायल को अनुमंडल अस्पताल घाटशिला लाया गया. अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए एमजीएम रेफर कर दिया. हालांकि परिजन एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर नहीं ले जाकर शहर के नर्सिंग होम में भर्ती कराया.

इसे भी पढ़ेंबहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragora-farmers-got-a-new-transformer-due-to-the-initiative-of-the-mp/">बहरागोड़ा

 : सांसद की पहल पर किसानों को मिला नया ट्रांसफार्मर

अनियंत्रित कार ने पीछे से मारा ठोकर

घटना के संबंध में घायल युवक कान्हू मुर्मू का भाई रोहित मुर्मू ने बताया कि दोनों भाई चाईबासा से बाइक पर अपने घर चुकरीपाड़ा जा रहे थे. इसी दौरान एक अनियंत्रित कार पीछे से ठोकर मार दी जिससे दोनों भाई सड़क पर गिर पड़े. कानू मुर्मू के सर एवं घुटनों पर गंभीर चोट लगी है जबकि रोहित को मामूली खरोच आई है. समाचार लिखे जाने तक घटना की जानकारी पुलिस को नहीं मिली है.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp