Galudih (Prakash Das): भारी वर्षा व तेज हवा से क्षेत्र अस्त व्यस्त हो गया है. शुक्रवार की शाम से ही तेज हवाओं के साथ लगातार भारी वर्षा हो रही है. घाटशिला प्रखंड की आसना पंचायत के माहताम गांव में शनिवार की सुबह बादल फटने की एक घटना देखी गई. बादल फटने की इस घटना को कई ग्रामीण युवाओं ने अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड भी किया. हालांकि इस प्रकार की घटना ज्यादातर उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में देखने को मिलती है.
इसे भी पढ़ें: नोवामुंडी : मूसलाधार बारिश से कारो नदी का बढ़ा जलस्तर, बोकना पुल पूरी तरह से डूबा
यह होता है बादल का फटना
ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह बादल फटने की घटना हुई है. जिसमें कई किसानों के खेतों में लगी फसलों को नुकसान पहुंचा है. इसके साथ ही भारी बारिश के कारण कुछ घरों को भी हुआ नुकसान पहुंचा है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार एक जगह पर एक साथ अचानक बहुत बारिश हो जाना बादल फटना कहलाता है. मानसून की गर्म हवाओं के ठंडी हवाओं के संपर्क में आने पर बड़े आकार के बादलों का निर्माण होता है.
इसे भी पढ़ें:चाईबासा : जिले में मूसलाधार बारिश से भारी तबाही, चाईबासा में एक की मौत, कई नदियां उफान पर