Ghatshila (Rajesh Chowbey) : अंचलाधिकारी सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी निशांत अंबर ने शनिवार को कार्यालय कक्ष में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के साथ बैठक की. बैठक के दौरान सीओ ने विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से सुझाव लिये. उन्होंने द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 1 जुलाई से 24 जुलाई तक छूटे हुए योग्य नागरिकों का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए हर संभव मदद करने की अपील की. राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों ने कहा कि कई ऐसे मतदान केंद्र हैं जिन्हेंं बदलना अत्यंत जरूरी है. सर्वप्रथम घाटशिला के बोर्ड मध्य विद्यालय में छह मतदान केंद्र बनाया गया है इससे वहां काफी भीड़ होती है. हाथीजोबड़ा मध्य विद्यालय बंद हो गया है. वहां के मतदान केंद्र को पंचायत सचिवालय में स्थानांतरित किया जाए. बघुडिया, केसरपुर सहित अन्य कई क्षेत्रों के बूथ में बदलाव करना होगा. बैठक में मुख्य रूप से झामुमो नेता जगदीश भकत, भाजपा नेता सत्यनारायण पुष्टि सहित अन्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मई में 29 सड़क दुर्घटनाओं में 15 की मौत, 18 लोग घायल