Ghatshila (Rishabh Rahul) : घाटशिला महाविद्यालय ने नव-नामांकित विद्यार्थियों को सूचित करते हुए जल्द से जल्द अपना पंजीयन करवाने को कहा है. चार वर्षीय स्नातक सत्र 2023-27 सेमेस्टर 1 के विद्यार्थियों को 19 अगस्त तक चांसलर पोर्टल पर अपना पंजीयन करवाना अनिवार्य है. घाटशिला महाविद्यालय ने जांचोपरांत यह पाया कि महाविद्यालय में 16 अगस्त तक स्नातक सेमेस्टर 1 में 1903 विद्यार्थियों ने अपना नामांकन कराया है. इनमें से 1528 विद्यार्थियों ने ही अपना पंजीयन करवाया है, शेष 375 विद्यार्थीयों ने पोर्टल पर पंजीयन नहीं किया है. महाविद्यालय के प्राचार्य ने तीन दिनों के अंदर विद्यार्थियों को पंजीयन करवाने का निर्देश जारी किया है, कहा है कि पंजीयन नहीं करवाने की स्थिति में नामांकन मान्य नहीं होगा. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-central-spokesperson-of-all-jharkhand-displaced-rights-forum-resigns-from-the-post/">चांडिल
: अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच के केंद्रीय प्रवक्ता ने पद से दिया इस्तीफा [wpse_comments_template]
घाटशिला : महाविद्यालय ने पंजीयन को लेकर जारी की सूचना

Leave a Comment