Search

घाटशिला : सार्वजनिक दुर्गा पूजा नरसिंहगढ़ की कमेटी गठित, मनोज कुंडू बने अध्यक्ष

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : पिछले दो वर्षों के दौरान लगातार कोरोना महामारी के कारण सरकारी गाइडलाइन के तहत दुर्गापूजा का आयोजन भव्य तरीके से नहीं हो पाया था. इस बार कोरोना महामारी का प्रकोप लगभग खत्म होने व सरकार की ओर से किसी तरह का प्रतिबंध अब तक नहीं लगने से उम्मीद है कि लोग पूर्व की भांति धूमधाम से इस दुर्गोत्सव को मनाएंगे. शनिवार को सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी चौक बाजार नरसिंहगढ़ द्वारा दुर्गा मंडप में दुर्गा पूजा कमेटी का गठन किया गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-eight-hundred-students-gave-jee-advanced-exam-at-two-centers/">जमशेदपुर

: दो केंद्रों पर आठ सौ छात्रों ने दी जेईई एडवांस की परीक्षा

नवगठित कमेटी के सदस्यों में ये लोग हुए शामिल

इसमें सर्वसम्मति से मनोज कुंडू को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष चंदन कुमार दास, धनपति साहा, महासचिव शुभम साहा, सह सचिव शुभ प्रकाश साव, चंदन नमाता, सोमेन साव एवं कोषाध्यक्ष मृणाल साहा, सह कोषाध्यक्ष सूर्यकांत साव को चुना गया. संचालन समिति में वासुदेव सिंह, निमाई नमाता, सुभाशिष साव, सुभाष नमाता, टेकचांद मित्तल, आशीष साव, नंदन दास, पूलक दास, पपली अग्रवाल, अंजय अग्रवाल आदि को बनाया गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp