Ghatshils (Rajesh Chowbey) : बीडीएसएल महिला महाविद्यालय एनएसएस यूनिट वन के द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का गुरुवार को समापन हो गया. इस दौरान विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा की गई. जिसमें एनएसएस स्वयंसेवी छात्राओं ने अपने सात दिनों के अनुभवों के बारे में चर्चा की. इस कार्यक्रम से जो उनको सीख मिली, उसे जीवन में, समाज में और राष्ट्र कल्याण के हित में कार्य करने का संकल्प लिया. इस कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य पुष्पा गुप्ता, संथाली विभाग के मादो मुर्मू, हिंदी विभाग के प्रोफेसर मोनिका साव, वाणिज्य विभाग के प्रोफेसर एसके सिंह, बंगला विभाग के डॉ डी पी कुंडू, कार्यक्रम पदाधिकारी यूनिट 1 एस के पति, युनिट-2 के रुमा सीट, एवं हॉस्टल वार्डन प्रभारी सुखी सोरेन स्वयं सेविका समेत कई छात्राएं मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : ब्लू डार्ट का फर्जी ऐप बनाकर युवती से एक लाख की साइबर ठगी


