सिन्हा बने जिला परिषद के उपाध्यक्ष, कविता परमार को 5 वोटों से हराया
चार नए शिक्षकों का स्वागत
घाटशिला महाविद्यालय आए चार नए शिक्षकों का प्राचार्य डॉ. आरके चौधरी ने फूल का गुलदस्ता देकर स्वागत किया तथा उनसे अनुरोध किया कि वे महाविद्यालय के विकास में पूरी निष्ठा से सहयोग करें. नए शिक्षकों में बहरागोड़ा कॉलेज से राजनीति विज्ञान विभाग में आए डॉ एस पी सिंह, जेपीएससी के अनुशंसा पर बहाल वाणिज्य विभाग में आए प्रो. सोमा सिंह, प्रो. राम विनय कुमार श्याम तथा टाटा कॉलेज चाईबासा से फिजिक्स में आए घंटी आधारित शिक्षक डॉ. कनाई बारिक शामिल हैं. कार्यक्रम का संचालन प्रो. इंदल पासवान तथा धन्यवाद ज्ञापन डा. दिलचंद राम ने किया.यह थे उपस्थित
इस मौके पर डॉ. पी के गुप्ता, डॉ. नरेश कुमार, डॉ. एसके सिंह, डा. दिलचंद राम, प्रो. इंदल पासवान, डा. संदीप चंद्रा, प्रो. महेश्वर प्रमाणिक, डॉ. एसपी सिंह, प्रो. सज्जाद, प्रो. विकास मुंडा, डा. कुमार विशाल, प्रो. अर्चना सुरीन, प्रो. सोमा सिंह, प्रो. राम विनय कुमार श्याम, डा. कनाई बारिक, प्रधान सहायक मणिन्द्र मार्डी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-former-governor-draupadi-murmu-has-an-old-relationship-with-here/">चाकुलिया: पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू का रहा है यहां से पुराना रिश्ता [wpse_comments_template]

Leave a Comment