Search

घाटशिला : चाकुलिया अंडर पास सड़क पर वाहनों के फंसने का सिलसिला जारी,राहगीर परेशान

Ghatshila : चाकुलिया के पश्चिमी रेलवे फाटक के पास निर्मित अंडरपास सड़क पर वाहनों के फसने का सिलसिला जारी है. ढलाई का कार्य नहीं किए जाने के कारण सड़क की मिट्टी में अक्सर वाहन फंस रहे हैं और इससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. सड़क पर धूल उड़ने से भी राहगीरों को परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-dc-met-with-public-problems-in-public-meeting-instructed-for-execution/">आदित्यपुर

: जनता मिलन में जनसमस्याओं से रूबरू हुए डीसी,निष्पादन का दिया निर्देश  

कुछ भाग अब भी कच्चा है

विगत रविवार को अंडर पास सड़क का उद्घाटन सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक समीर कुमार महंती और रेलवे खड़कपुर डिवीजन के डीआरएम ने किया था. अंडरपास सड़क के मोड़ पर कुछ भाग अब भी कच्चा है. मिट्टी में वाहन के पहिए धंसने से वहां पर वाहन फंस रहें हैं. ग्रामीणों ने अधिकारियों से मांग किया है कि जल्द से जल्द कच्चे स्थल पर ढलाई कराई जाए. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp